Breaking News

पहलगांव आतंकी हमले को लेकर भाजयुमो ने निकाली कैंडल मार्च, बोले सुनील सिंह- मानवता के लिए कलंक है आतंकवाद

गाजीपुर। पहलगांव आतंकी हमले में लक्ष्य करके मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो)के नेतृत्व में वृहस्पतिवार शाम गाजीपुर सिटी स्टेशन से कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर लंका स्थित अंबेडकर पार्क तक निकाला गया। जहाँ घटना में मारे लोगों को श्रद्धांजलि तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि यह घटना मानवीयता के लिए कलंक और अत्यंत निंदनीय है। तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को पुरा भरोसा है कि इस बार का निर्णय आर पार का होगा। भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश से आतंकवाद और आतंकवादी दोनों के समूल नाश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। कैंडल मार्च का शुभारंभ सायं 6-15,बजे गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से हुआ। जहां भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुशवाहा विश्वप्रकाश अकेला अनुज के नेतृत्व में भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित हुए। हाथों में जलती हुई मोमबत्तियाँ लेकर चल रहे थे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, लालसा भारद्वाज, विनोद अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, साधना राय, अविनाश सिंह, अभिनव सिंह,किरन सिंह, रंजीत कुमार,संशाक राय, नायडू,नन्दू कुशवाहा, रासबिहारी राय, सुनील गुप्ता,शुभम विश्वकर्मा, हिमांशु यादव, मोहित सिंह, शनि चौरसिया, गौरव श्रीवास्तव, हर्षित सिंह, मयंक जायसवाल, नीतीश दूबे, विशाल चौरसिया, अर्जुन सेठ, विवेकानंद राय, विशाल पासी, अनुराग शर्मा, गुलशन गुप्ता, सौरभ मिश्र,शिवम राय सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: कुंवरपुर गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण की निकाली गई शोभायात्रा

ग़ाज़ीपुर। देवकली ब्लॉक अन्तर्गत कुंवरपुर गांव में ब्रहम बाबा के स्थान पर सात दिवसीय  श्रीमद …