Breaking News

पहलगांव में मारे गयें निहत्‍थे नागरिको को भाजपा नेता आदित्‍य सिंह नेतृत्‍व में दी गयी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता आदित्‍य सिंह के नेतृत्‍व में आनंद भवन रविंद्रपुरी में शोकसभा आयोजित की गयी जिसमें पहलगांव में मारे गये निहत्‍थे पर्यटको को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी और घायलो को शीघ्र स्‍वस्‍थ्‍य होने के लिए प्रार्थना की गयी। आदित्‍य सिंह ने कहा कि आतंकवाद समाज और मानवता के लिए कलंक है, यह घटना अत्‍यंत ही निंदनीय है। पूरे देश को पीएम मोदी पर भरोसा है, इस बार आर-पार की लड़ाई होगी। देश से आतंकवाद और आतंकी दोनो के समूल नाश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस अवसर पर भाजपा नेता आनंद सिंह ने कहा कि यह घटना निंदनीय और कायरतापूर्ण है, आतंकियो द्वारा मासूम नागरिको पर हमला करके उनकी हत्‍या करना मानवता के लिए कलंक है। देश इसका जरूर जबाब देगा।

Image 1 Image 2

Check Also

सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने हमेशा महाराजा सुहेलदेव का किया है विरोध- अरून राजभर

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर ने सपा सुप्रीमो …