Breaking News

गाजीपुर: अम्बेडकर जयंती अवकाश के जगह अब कार्तिक पूर्णिमा को होगा अतिरिक्त अवकाश

गाजीपुर। उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जारी अवकाश कैलेण्डर वर्ष 2025 नोट्स के पैरा-7 में उल्लिखित निर्देश के अनुसार राष्ट्रीय अवकाश या सार्वजनिक अवकाश जो अवकाश दिवस में पड़ते है, उनके बदले में किसी अन्य कार्य दिवस को अवकाश घोषित किया जाना था, जिसको दृष्टिगत रखते हुए रामनवमी अवकाश जो रविवार अवकाश दिनांक 06-04-2025 को पड़ रहा था, के बदले में दिनांक 14-04-2025 को जनपद न्यायालय गाजीपुर में डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती अतिरिक्त अवकाश घोषित किया जा चुका था। चूंकि अब उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के आदेशानुसार अधीनस्थ न्यायालयों के लिए दिनांक 14-04-2025 को डा0 बी0आर0 अम्बेडकर के जन्मदिन हेतु अवकाश घोषित किया जा चुका है। ऐसी स्थिति में पूर्व में घोषित अतिरिक्त अवकाश दिनांक 14-04-2025 निरस्त करते हुए दिनांक 14-04-2025 अतिरिक्त अवकाश के बदले में दिनांक 05-11-2025 दिन बुधवार कार्तिक पूर्णिमा को अतिरिक्त अवकाश घोषित किया जाता है। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में जनपद न्यायालय, गाजीपुर मुख्यालय स्थित समस्त न्यायालय, वाह्य न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन सैदपुर व मुहम्मदाबाद तथा ग्राम न्यायालय जखनियॉं एवं जमानियॉ चतुर्थ शनिवार दिनांक 28-06-2025 को न्यायालयी कार्य हेतु खुलेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

लालसा इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर का परिणाम रहा शत प्रतिशत एवं कुंवर महासागर प्रशांत ने 94 फीसदी अंक के साथ रहें अव्वल

गाजीपुर। सीबीएसई के 10वीं कक्षा के घोषित परिणाम में लालसा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का …