Breaking News

माय भारत युवा कार्यक्रम के तहत 26 युवाओं को कराया गया काशी दर्शन

वाराणसी। नेहरू युवा केंद्र वाराणसी, माय भारत युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में अंतर जनपद  युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तीसरे दिवस मेरठ से आए हुए 26 युवाओं को काशी के पौराणिक स्थल सारनाथ एवं काशी के धार्मिक स्थल काशी विश्वनाथ के दर्शन करवाए गए। युवाओं ने जाना कि सारनाथ देश भर में सबसे पवित्र बौद्ध तीर्थस्थलों में से एक है। यहां बोधगया में ज्ञान प्राप्ति के बाद भगवान ने महा धर्म चक्र परिवर्तन के रूप में अपना पहला पवित्र उपदेश दिया था। इसलिए यहां की अनेक संरचनाओं और स्मारकों का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है।राजेश यादव सहायक निदेशक पुरातत्व संग्रहालय ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। दोपहर के बाद जिला प्रशासन के संयोजन से काशी विश्वनाथ मंदिर  के दिव्य दर्शन पाकर सभी युवा अत्यंत अविभूत एवं विस्मित हुए । कार्यकम में मेरठ से  22 बालक 4 बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। कार्यक्रम में राज्य प्रशिक्षक श्री अंगद, लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक श्री सुभाष प्रजापति, युवा मंडल साथी श्री राकेश द्वारा किया जा रहा हैl

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मु0अ0सं0 404/2024 धारा …