मिर्जापुर। श्रीमाता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज मिर्जापुर में चुनाव अधिकारी कृपा शंकर चतुर्वेदी पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं रमेश कुमार द्विवेदी मंडल अध्यक्ष तथा पर्यवेक्षक डॉक्टर श्याम नारायण तिवारी प्रांतीय संरक्षक के देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मत से चुने हुए पदाधिकारी की सूची निम्न प्रकार है- जिलाध्यक्ष -डॉ रवि शंकर ओझा, जिला मंत्री- सुशील कुमार तिवारी , कोषाध्यक्ष- विमल कुमार सिंह ,आय व्यय- निरीक्षक श्याम बिहारी उपाध्यक्ष काडेकांत दुबे पवन कुमार उपाध्याय सुरेश कुमार पांडे रजनीकांत मिश्र महिला उपाध्यक्ष उषा कनक पाठक, सुधा गुप्ता, संगठन मंत्री सुनीता निर्भकर, सपना, राकेश पटेल अश्वनी मिश्र, अतुल श्रीवास्तव सियाराम राय, संजय सिंह, संदीप सिंह ,सतीश विश्वकर्मा लाल बिहारी पटेल संयुक्त मंत्री ,राम आसरे ,सहित संरक्षक मंडल में बृजभूषण पांडे कृपा शंकर चतुर्वेदी, प्रेमचंद यादव सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी और सदस्य चुने गए। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष जिला मंत्री एवं कोषाध्यक्ष कोई अधिकार दिया गया कि जल्दी ही विस्तृत कार्य समिति की सूची प्रकाशित कर सदस्यों के पास पहुंचने का कार्य करें। निर्वाचन के उपरांत जिला कार्य समिति की बैठक हुई। जिसमें नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉ रविशंकर ओझा ने वर्तमान जिला विद्यालय निरीक्षक पर शिक्षकों की समस्याओं को अनदेखी करने और उदासीनता का आरोप लगाया उन्होंने बताया कि सैकड़ो प्रकरण जिला विद्यालय में लंबित है परंतु जिला विद्यालय उसका समाधान करने में देरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद मिर्जापुर के शिक्षकों की सभी प्रकार की समस्याओं का निराकरण अति शीघ्र करने का प्रयास किया जाएगा। जिला मंत्री सुशील कुमार तिवारी ने कहा कि कई बार ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं के बारे में जिला विद्यालय शिक्षक को अवगत कराया गया है परंतु उनका समाधान नहीं हो रहा है। जनपद के कई विद्यालयों के बोनस और डी ए अभी तक प्राप्त नहीं है जो की दिवाली पर प्राप्त हो जाना चाहिए था। 5 महीने बीत जाने के बाद भी एनपीएस कटौती शिक्षकों के खाते में नहीं भेजा गया है। जिला विद्यालय कार्यालय के हीला हवाली एवं उदासीन रवैया के कारण शिक्षकों को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है ।उपाध्यक्ष पवन कुमार उपाध्याय ने आए हुए सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रदेश मंत्री जगदीश प्रसाद मिश्र एवं चुनाव अधिकारी कृपा शंकर चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया।
