Breaking News

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर गाजीपुर का 23 दिसंबर को मनाया जाएगा वार्षिकोत्सव

गाजीपुर। डालिम्‍स सनबीम स्कूल गांधीनगर गाजीपुर के निदेशक हर्ष राय ने बताया कि 23‍ दिसंबर को स्‍कूल का वार्षिकोत्‍सव प्रतिबिंब 2024-25 धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। उन्‍होने बताया कि कार्यक्रम 23 दिसंबर को दोपहर में 3 से शुभारंभ हो जायेगा। जिसमे स्‍कूल के छात्र-छात्राएं देश भक्ति से जुड़े कार्यक्रमों को प्रस्‍तुत करेंगे। इस अवसर पर सभी लोग आमंत्रित है।

Image 1 Image 2

Check Also

काकिनाडा टाउन-आजमगढ-वियजवाड़ा कुंभ मेला विशेष गाड़ी के जारी हुआ संचलन का टाइमटेबल

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों …