Breaking News

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए दलित और पिछड़ों पर दांव लगा सकती है पार्टी

लखनऊ। मंडल और जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया के बीच नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी मंथन शुरू हो गया है। हालांकि इस पद पर चुनाव महीने के अंत तक होने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि शीर्ष स्तर पर इस बार प्रदेश अध्यक्ष के लिए पिछडे और दलित के साथ ही ब्राम्हण चेहरे पर भी चर्चा हुई है। दलित चेहरों में पूर्व एमएलसी विद्यासागर सोनकर का नाम सबसे ऊपर है। इनके अलावा सांसद रामशंकर कठेरिया और विनोद सोनकर का नाम भी चर्चा में हैं। जबकि पिछड़े चेहरे के तौर पर अमरपाल मौर्या, बीएल वर्मा, बाबूराम निषाद और ब्राम्हण चेहरे के तौर पर राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा और हरीश द्विवेदी के नाम सामने आ रहे हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

मिल्‍कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बोले सांसद अवधेश प्रसाद- कितनी भी बार आये सीएम लेकिन जीतेगा सपा का प्रत्‍याशी

लखनऊ। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे …