Breaking News

सूरज ने बादलों की ओढ़ी चादर, तापमान में तेजी से गिरावट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बारिश और बर्फीली हवाओं की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट आई है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में अब हाड़ कंपाने वाली सर्दी शुरू हो गई है. पिछले दो दिनों से सूरज ने भी बादलों की चादर ओढ रखी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों में पारा और गिरेगा. इससे सर्दी का कहर देखने को मिलेगा. हालांकि, नए साल पर मौसम के शुष्क ही रहने की संभावना है, लेकिन शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार 31 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क ही रहेगा, लेकिन इस दौरान ज्यादातर जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कोहरे के साथ आज का दिन बेहद ठंडा रहने की भी चेतावनी दी गई है. ऐसे में घर से निकलने से पहले सावधान रहें. बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. इस दौरान सुबह और शाम के समय हल्के से मध्यम तक कोहरा छाने के संभावना बनी हुई है।

Image 1 Image 2

Check Also

काकिनाडा टाउन-आजमगढ-वियजवाड़ा कुंभ मेला विशेष गाड़ी के जारी हुआ संचलन का टाइमटेबल

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों …