Breaking News

गाजीपुर: मनरेगा मजदूर संघ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्य विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन

गाजीपुर। मनरेगा मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष हरेंद्र यदुवंशी ने बताया कि संगठन मनरेगा श्रमिकों के हित में आज मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर को ज्ञापन दिया और वार्ता किया बताया कि मनरेगा में रोजगार की इच्छुक श्रमिकों ने पूरी तरह से मनरेगा के मौली का अपहरण करते हुए अपनी ग्राम पंचायत में संबंधित जिम्मेदारों से रोजगार हेतु मंत्री रिसीव कराया रिसीविंग के रूप में किसी भी जिम्मेदार द्वारा पार्वती रसीद नहीं दी गई यह कहते हुए कि पर्वतीय सिद्ध नहीं छपी है ना ही दी जाती है जबकि मनरेगा अधिनियम के अनुसार काम की मांग करने वाले श्रमिकों को पार्वती रसीद पाना उनके अधिकार है फिर भी ना ही उन्हें रसीद दी गई और ना ही दिया अनुसार 15 दिन की तो बात छोड़िए कई महीनो तक रोजगार नहीं दिया गया विवश होकर के श्रमिकों ने सामूहिक रूप से विकासखंड स्तर पर काम की मांग की वहां भी सामूहिक रूप से पार्वती रसीद यह कहते हुए नहीं दी गई की रोजगार देने की जिम्मेदारी आपकी ग्राम पंचायत की है यह मांग पत्र आपकी ग्राम पंचायत को भेज करके आपको समय से और नियमानुसार रोजगार उपलब्ध करा दिया जाएगा परंतु कई महीने बीतने के बावजूद भी भ्रष्ट कार्यवाही संस्थाओं से मिली भगत करके कार्यक्रम अधिकारी और अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों ने साजिश के तहत ना ही रोजगार दिया तथा ना ही नियमानुसार भट्टा दिया गया जबकि इस दौरान संबंधित ग्राम पंचायत में फर्जी मास्टर रोल निकाल करके और फर्जी अटेंडेंस लगाकर अवैध धनुकाही करने का भी काम किया गया है संगठन के निर्देशन पर मनरेगा मजदूर संघ का जिला अध्यक्ष होने के नाते विवश होकर के आज हम अपने समस्त पदाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष काम के इच्छुक 19 श्रमिकों का मांग पत्र इस आशय के साथ दिया हूं कि यह जनपद के जिम्मेदार अधिकारी हैं और कम से कम यह मनरेगा अधिनियम का पालन करते हुए एक सप्ताह में रोजगार के इच्छुक इन श्रमिकों को मास्टर निर्गत करते हुए कार्य स्थल पर उसकी छाया प्रति रखवान सुनिश्चित करते हुए समस्त निर्गत किए गए मास्टरों की छाया प्रति संगठन को उपलब्ध कराया जाए इसके साथ ही साथ मनरेगा मजदूर संघ के जिला महासचिव प्रमोद सिंह यादव ने बताया कि मनरेगा में वास्तविक श्रमिकों को कामना देकर फर्जी मास्टर रोल जारी करके अवैध धन उगाही का सिलसिला लगातार जारी है जिसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी को दी गई और इसकी जांच करने की मांग किया गया और समय से मजदूरों को काम दिलाने की भी बात की गई इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष मोहन श्रमिक जी जिला मीडिया प्रभारी धनंजय यादव जी रेवतीपुर ब्लाक प्रभारी मनोज जी विजेंद्र जी राम ध्यान मुकर ध्वज चंपा सोनी सरिता राजेश मीना अमृता एवं समस्त ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित रहे

Image 1 Image 2

Check Also

उ.प्र. अपराध निरोधक समिति शाखा गाजीपुर के सदस्‍यो ने नगर में चलाया यातायात जागरूकता अभियान

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के  चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार  जिला अपराध …